Thursday, August 20, 2009

मौन

"मौन" है जिनकी वाणी, "मौन" ही जिनका ध्यान,

"मौन" ही जिनकी साधना, वो हैं मेहेर बाबा "मेहेरवान"|

"मौन" रहकर ही दिया, उसने "मौन" का ज्ञान,

"मौनावातर" के "मौन" ने, मिटाया सब अज्ञान|

"मौन" की महत्ता, औ "मौन" की विशालता,

"मौन" की मूक भाषा ही, "मौन" की परिभाषा|

"मौनावतार" के "मौन" में, छिपा जीवन का सार,

"मौन" के आवरण में ही लिपटा, जीवन का विस्तार।

"मौन" को समझने का प्रयास, करते हैं अज्ञान,

"मौनावातर" से प्रेम करो, होगा "मौन" का भान|

No comments: